निगम ने भी जिंदल कम्पनी पर ठोका 1783 करोड़ का दावा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 10:27 PM (IST)

जालंधर(खुराना): नगर निगम ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट कम्पनी जिंदल पर 1783 करोड़ रुपए के हजाने का दावा ठोक दिया है। 

गौरतलब है अकाली-भाजपा कार्यकाल दौरान जिंदल कम्पनी ने जालंधर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट का कांट्रैक्ट प्राप्त किया था परन्तु सरकार काफी समय इसे लागू नहीं कर पाई और आधे-अधूरे तरीके से लागू हुए प्रोजैक्ट को कम्पनी ज्यादा देर तक चला नहीं पाई। दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला और मामला अदालती होने के बाद आॢबट्रेशन में चला गया। मुख्य आॢबट्रेटर के रूप में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस अशोक भान जिम्मेदारी निभा रहे हैं जबकि निगम तथा जिंदल कम्पनी का प्रतिनिधित्व भी रिटायर्ड जजों द्वारा किया जा रहा है। आॢबट्रेशन बोर्ड की कई बैठकें हो चुकी हैं।

जिंदल कम्पनी ने निगम पर कांट्रैक्ट तोडऩे का आरोप लगाते हुए 962 करोड़ रुपए के हर्जाने का दावा ठोका था और अब निगम ने उससे दोगुना यानी 1783 करोड़ रुपए का दावा कम्पनी पर कर दिया है। निगम का तर्क है कि कम्पनी ने एकदम से कार्य छोड़ दिया जिस कारण निगम को न केवल जिंदल कम्पनी की ही मशीनरी किराए पर लेनी पड़ी बल्कि उसे सफाई के लिए और मशीनरी की खरीद करनी पड़ी। अलग से निगम में सैल बनाना पड़ा और काफी मशीनरी हायर भी करनी पड़ी। कम्पनी ने जितने वर्षों तक कांट्रैक्ट के मुताबिक काम करना था वह सब राशि जोड़ कर ही 1783 करोड़ का दावा किया गया है। मामला लम्बा खिंचने की उम्मीद है।
 

Vaneet