ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्य ने मनप्रीत बादल से की मुलाकाल, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 12, 2018 - 11:35 AM (IST)

जालंधर (खुराना): कारोबार जगत की समस्याओं को हल करवाने के उद्देश्य से गठित ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों ने कन्वीनर गुरशरण सिंह के नेतृत्व में चंडीगढ़ जाकर राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल संग मुलाकात की और उनके सामने ट्रेड व इंडस्ट्री जगत की कई समस्याओं को रखा। इस अवसर पर उनके साथ राकेश बहल, राज कुमार शर्मा, ए.एस. राजपाल, सूबा सिंह तथा गुरचरण सिंह भी उपस्थित थे। 

इन सदस्यों ने कहा कि वैट का करोड़ों रुपए फंसा होने के कारण इंडस्ट्री बहुत परेशान है इसलिए पुराने केसों को हल करने के लिए डीम्ड असैस्मैंट स्कीम लाई जाए तथा वैट रिफंड जारी किए जाएं। वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने सकारात्मक उत्तर देते हुए कहा कि जल्द ही वैट रिफंड हेतु 300 करोड़ रुपए रिलीज किए जा रहे हैं। इस दौरान स्टेट जी.एस.टी. रिफंड देरी पर भी चर्चा हुई जिसे वित्त मंत्री ने जल्द दूर करना माना। ई-वे बिल को लेकर आ रही समस्याओं पर भी बैठक दौरान चर्चा हुई। 

Anjna