मोदी और अमित शाह के इशारे पर लोकतंत्र की हुई हत्या : सांसद चौधरी, आहलूवालिया

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 09:28 AM (IST)

जालंधर (चोपड़ा): कर्नाटक प्रकरण के दौरान एन.डी.ए. सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तानाशाही रवैये के विरोध में जिला कांग्रेस प्रधान दलजीत सिंह आहलूवालिया की अगुवाई में तहसील चौक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया जिसमें सांसद संतोख चौधरी विशेष तौर पर शामिल हुए।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मोदी का पुतला फूंकने के दौरान केंद्र सरकार व भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। इससे पूर्व कांग्रेस कार्यालय में कार्यकत्र्ताओं को सम्बोधित करते आहलूवालिया और सांसद चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के इशारे पर कर्नाटक में लोकतंत्र की हत्या की गई है। 

सरकार के इशारे पर गवर्नर ने लोकतंत्र की नैतिकता के विपरीत जाकर भाजपा को न्यौता देकर सरकार बनाने का निमंत्रण दिया। यही नहीं, एक सोची-समझी साजिश के तहत बहुमत साबित करने में 15 दिनों का समय दिया गया ताकि भाजपा जोड़-तोड़ की राजनीति को अंजाम दे सके। कांग्रेस लोकतंत्र विरोधी इस घटना को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News