के.सी.एल.-आई.एम.टी. को मिला ‘ग्रीन थिंकर्स एकैडमिक एक्सीलैंस अवार्ड’

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2020 - 12:01 PM (IST)

जालंधर(दर्शन): के.सी.एल. इंस्टीच्यूट आफ मैनेजमैंट एंड टैक्नोलॉजी को ‘स्थायी विकास के लिए अंत: विषय अनुसंधान’ पर चौथी अंतर्राष्ट्रीय कन्वैंशन के दौरान प्रबंधन और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ग्रीन थिंकर्स एकैडमिक एक्सीलैंस अवार्ड मिला। एक उत्कृष्ट शैक्षणिक रिकार्ड के अलावा के.सी.एल.-आई.एम.टी. के पास प्रतिष्ठित एम.एन.सी. में घरेलू और विदेश में छात्र प्लेसमैंट का एक सफल रिकार्ड है। बुनियादी ढांचे के संबंध में संस्थान के घरों के प्रोजैक्टर ने स्मार्ट क्लासरूम, इन्क्यूबेशन और इंटरप्रैन्योरशिप सेल, डिजीटल लाइब्रेरी, कम्प्यूटर लैब, शिकायत और एंटी-रैगिंग सैल और क्षेत्र में डाक्टरेट संकाय की अधिकतम संख्या को सक्षम किया।

मैनेजमैंट विभाग के प्रमुख डा. इन्द्रपाल सिंह ने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं, सम्मेलन प्रस्तुतियों, पुस्तक प्रकाशनों, अतिथि व्याख्यानों/कार्यशालाओं आदि में शोध प्रकाशनों का उत्कृष्ट रिकार्ड रखने के लिए विशिष्ट शिक्षक का पुरस्कार प्राप्त किया। डा. प्रवीण सिंह कलसी, डा. सोनू दुआ और डा. मनीषा धीर को ब्राइट एजुकेटर अवार्ड मिला, जबकि श्री हितेश मरवाहा और डा. रितु राणा को आऊटस्टैंडिंग एजुकेटर अवार्ड मिला। एस. सुखबीर सिंह चड्ढा (डायरैक्टर एकैडमिक अफेयर्स) ने इस उपलब्धि के लिए मैनेजमैंट संकाय और कर्मचारियों को बधाई दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News