दिल्ली के विकास मॉडल के आधार पर लड़ेंगे पंजाब में लोकसभा चुनाव : धालीवाल

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 01:14 PM (IST)

जालंधर (बुलंद): आम आदमी पार्टी के अमृतसर से ऐलाने गए लोकसभा चुनावों के उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा है कि इस बार पार्टी पंजाब में दिल्ली आप सरकार के विकास मॉडल को आधार बनाकर चुनाव लड़ेगी। 

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के दरवाजे सबके लिए खुले हैं और पार्टी अपने नाराज नेताओं को मनाने के लिए पूरे यत्न कर रही है। अगर उन्हें अमृतसर से सांसद बनने का अवसर मिलता है तो वह सबसे पहले अमृतसर के मुख्य मुद्दे हल करवाएंगे, जिनमें बॉर्डर एरिया में शिक्षा के विकास के लिए केंद्रीय यूनिवर्सिटी उन्होंने कहा कि अमृतसर में सारे प्राइवेट कॉलेज हैं, उनकी पहल रहेगी कि अमृतसर में सरकारी को-एड कॉलेज लेकर आएं ताकि गरीबों को फायदा मिल सके।

पंजाब में किसानों की खुदकुशियों को रुकवाने के लिए पंजाब में एग्रीकल्चर इंडस्ट्री को विकसित किया जाएगा। धालीवाल ने कहा कि बरगाड़ी कांड के नाम पर अकाली दल और कांग्रेस ने पंजाब में जो राजनीतिक चालें चली हैं, उन्हें नंगा करके बरगाड़ी कांड के जिम्मेवार बादलों और सुमेध सैनी को जेल में डाला जाएगा। 
 

Vatika