कुलथम फैशन व हट्टी ने 1.80 करोड़ व दुग्गल ब्रदर्ज ने सरैंडर किए 1 करोड़

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 09:58 AM (IST)

जालंधर (विनीत): आयकर विभाग की प्रिंसीपल कमिश्नर डा. सिम्मी गुप्ता के निर्देशानुसार आज फगवाड़ा की कुलथम फैशन केयर और कुलथम दी हट्टी पर संयुक्त कमिश्नर ललित मोहन जिंदल के नेतृत्व में विभागीय सर्वे हुआ जिसके तहत दोनों फर्मों में स्टाक डिफरैंस और आयकर रिटर्न संबंधी अनियमितता पाई गई।

सर्वे के पश्चात दोनों फर्मों ने विभाग को 1.80 करोड़ की राशि सरैंडर की। इसके अलावा संयुक्त कमिश्नर ललित मोहन जिंदल के नेतृत्व में शाहकोट स्थित दुग्गल ब्रदर्ज फर्म पर भी रेड हुई, यहां भी स्टाक डिफरैंस और विभिन्न प्रॉपर्टी इन्वैस्टमैंट मुख्य कारण रहे। उक्त फर्म ने विभाग को 1 करोड़ रुपए सरैंडर किए। इस सर्वे के पश्चात विभाग को बड़ी सफलता मिली है, अब उक्त फर्मों को सरैंडर की गई राशि पर बनता टैक्स विभाग को अदा करना होगा। 

प्रि. कमिश्नर डा. सिम्मी गुप्ता ने बताया कि आयकर विभाग की नजर प्रत्येक लेन-देन पर होती है। इसके अलावा भी सभी के आय स्रोत भी आयकर विभाग से छिपे नहीं हैं इसलिए सभी को चाहिए कि वे अपनी आय का बनता टैक्स ईमानदारी से विभाग के पास जमा करवाएं अन्यथा विभाग टैक्स चोरी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने को विवश है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News