केवी 1 स्पोर्ट्स मीट: 400 मीटर रेस में अंश को मिला गोल्ड

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 03:59 PM (IST)

जालंधर- मोबाइल और प्रदूषण की मार से बच्चों को बचाने के लिए हमेशा से खेल सबसे बड़ा हथियार रहे हैं। खेल न सिर्फ मानसिक बल्कि शारीरिक तौर पर बच्चों को तंदुरुस्त रखता है। वैसे भी वैज्ञानिक मानते हैं कि खेल ही ऐसा हथियार है जिसमें हिस्सा लेकर बच्चे चुनौतियों से निपटना, प्लानिंग करना आदि सीख जाते हैं जो उनके करियर के लिए आगे काफी मदद करता है। कुछ इसी फेहरिस्त में जालंधर कैंट के केंद्रीय महा विद्यालय-1 में पढ़ता अंश आगे जा रहा है।

महा विद्यालय में इन दिनों स्पोर्ट्स मीट करवाई जा रही है। मीट के तहत एथलेटिक्स के भी जोरदार मुकाबले करवाए गए। 400 मीटर में कक्षा नौवीं के छात्र अंश ने गोल्ड मैडल जीतकर सबको चौका दिया। रेस के विजेता अंश को प्रिंसिपल और गणमान्य व्यक्तियों की ओर से सम्मानित भी किया गया।

Vaneet