मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

punjabkesari.in Saturday, Oct 17, 2020 - 09:51 PM (IST)

भोगपुर (सूरी): सहकारी चीनी मिल भोगपुर में मिल के नवीनीकरन के चल रहे निर्माण कार्य दौरान सरिया बांधने का काम करने वाले मजदूर की शनिवार प्रात: काल संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

कंपनी के इंजीनियर अजय गुप्ता ने बताया है कि उन्होंने निर्माण कार्य के लिए सरिया के जाल आदि बांधने का काम फुर्सत नामक एक नौजवान, जोकि लाडपुर खतोले जिला बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, को दिया हुआ था। फुर्सत और उसके भाई आस मोहम्मद मिल में काम करते थे। मिल के सुरक्षा दस्ते के इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया है कि दोनों को मिल के बाहर एक झुग्गी रहने के लिए दी गई थी। 

उनका काम गत दिवस बंद हो गया था और आज वह किसी अन्य मिल में जाने वाले थे। प्रात: काल 7 बजे के करीब पता लगा कि झुग्गी में सो रहे आस मोहम्मद की अचानक मौत हो गई। मृतक के भाई ने बताया कि मृतक किसी बीमारी के साथ ग्रस्त था और उसका इलाज चल रहा था। फुर्सत अपने मृतक भाई की लाश लेकर कुछ देर बाद ही अपने घर बरेली के लिए रवाना हो गया। संदिग्ध हलातों में हुई इस मौत संबंधित पुलिस को कोई भी सूचना नहीं दी गई।

Mohit