लाल केसरी सेवा समिति ने करवाया तीसरा वार्षिक राशन वितरण एवं सम्मान समारोह

punjabkesari.in Tuesday, Jun 12, 2018 - 11:51 AM (IST)

जालंधर(शास्त्री) : लाल केसरी सेवा समिति का जरूरतमंदों की निष्काम सेवा को समर्पित तीसरा वार्षिक राशन वितरण एवं सम्मान समारोह स्थानीय गीता मंदिर आदर्श नगर में मंदिर प्रबंधक कमेटी के सहयोग से किया गया। समारोह की अध्यक्षता समिति के चेयरमैन जयदेव मल्होत्रा ने की।

सर्वप्रथम ज्योति जगाई गई, जिसकी रस्म श्री विजय चोपड़ा मुख्य मेहमान, विशिष्टातिथि साधु सिंह धर्मसोत, मंदिर कमेटी के प्रधान विजय मरवाहा, समिति के प्रधान योगगुरु वीरेंद्र शर्मा, चीफ आर्गेनाइजर जोगेंद्र कृष्ण शर्मा, महासचिव सुनील कपूर तथा कोषाध्यक्ष देविंद्र भनोट द्वारा अदा की गई। उपरांत ज्योति शर्मा एंड पार्टी द्वारा प्रभु महिमा का गुणगान किया गया। मंच संचालक सुनील कपूर ने  महानुभावों का  स्वागत- सम्मान किया तथा बताया कि समिति 3 सालों से जरूरतमंद बहनों को राशन देने के साथ-साथ मेधावी छात्रों एवं बुजुर्गों को सम्मानित करते हुए सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है।  आज के युग में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के साथ-साथ बेटी को बसाओ पर जोर देते हुए श्री विजय चोपड़ा ने कहा कि बुजुर्गों को आज के जमाने में घर-परिवार में ज्यादा नुक्ता-चीनी करने की अपेक्षा  सभी के साथ मिलकर चलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जो काम सरकारों को करने चाहिए उनको संस्थाएं कर रही हैं। कैबिनेट मंत्री पंजाब साधु सिंह धर्मसोत ने समिति द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सराहना की तथा कहा कि वह हमेशा सामाजिक कार्यों के लिए समिति के साथ खड़े हैं। उन्होंने सरकारी फंड में से संस्था को सामाजिक कार्यों हेतु एक लाख रुपए का योगदान देने की घोषणा की। योगगुरु वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि संस्था बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने के लिए भी लगातार आगे चल रही है, क्योंकि शिक्षा से ही आत्मनिर्भरता, खुशहाली व देश को उन्नति मिल सकती है। उन्होंने संस्था की अन्य संबंधित गतिविधियों पर प्रकाश डाला व दानवीरों का धन्यवाद करते हुए भविष्य में भी इसी तरह योगदान देने हेतु आशा व्यक्त की। जोगेंद्र कृष्ण शर्मा ने बताया कि संस्था स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं में भी अग्रसर है, जिसके तहत जगह-जगह पर मैडीकल कैम्प भी लगाए जाते हैं। इस दौरान 40 मेधावी विद्यार्थियों तथा 10 बुजुर्गों को सम्मानित एवं 25 जरूरतमंदों को मासिक राशन भेंट किया गया।


इन-इन लोगों ने दिया योगदान
कुलदीप त्रेहन द्वारा 5100 रुपए, चंद्रकांता द्वारा 2100, हरभजन सिंह कम्बोज द्वारा 2000 रुपए, रीना कक्कड़ द्वारा 3100 रुपए, सुनील बाली नम्बरदार द्वारा 2100 रुपए, राजेश विज महासचिव श्री देवी तालाब मंदिर द्वारा 3100 रुपए, ज्योति लूथरा 
द्वारा 2100 रुपए, भरत अरोड़ा व एम.डी. सभ्रवाल द्वारा 1100-1100 रुपए  संस्था को भेंट किए, जबकि मेधावी छात्रों हेतु स्टेशनरी समाज सेविका अंजु मदान, निर्मला कक्कड़, विजय कक्कड़ द्वारा दी गई।

Vatika