निगम के आदेश नहीं मान रहे माडल टाऊन के बड़े रैस्टोरैंट, कटे चालान

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2019 - 09:38 AM (IST)

जालंधर(खुराना): शहर के कूड़े की समस्या से निपटने हेतु निगम प्रशासन ने छावनी क्षेत्र के वार्डों में सैग्रीगेशन अभियान चला रखा है जिसके तहत सभी बड़े संस्थानों को चेतावनी दी जा चुकी है कि वे अपना कूड़ा अपने परिसर में ही मैनेज करें और गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग रखें परंतु देखने में आया है कि माडल टाऊन के ज्यादातर बड़े रैस्टोरैंट निगम का कहना नहीं मान रहे। ये रैस्टोरैंट अपना गीला व सूखा कूड़ा भी अलग-अलग नहीं कर रहे और न ही इसे खुद मैनेज कर रहे हैं बल्कि वैंडर या रेहड़ा चालक को देकर अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं।

इस कार्य हेतु लगी निगम टीम ने आज 3 रेहड़े ऐसे पकड़े जो इन रैस्टोरैंटों का गीला व सूखा मिक्स कूड़ा निगम के डम्पों पर चोरी-छिपे फैंकने जा रहे थे। इनकी जांच करने पर निगम ने बर्गर किंग, हॉट ड्राइव, थ्रो बैक व ब्रयू टाइम्स आदि रैस्टोरैंटों के चालान काट दिए। निगम ऐसे 71 चालान पहले ही अदालत में भेज चुका है।

swetha