अनचाहे बाल हटाने के लिए कारगर साबित हो रही है लेजर तकनीक : डा. अमनप्रीत

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 09:10 AM (IST)

जालंधर (रत्ता ): महिलाओं के अनचाहे बालों को हटाने के लिए अब ऐसी अति-आधुनिक लेजर तकनीक उपलब्ध है जोकि काफी कारगर साबित हो रही है।

यह जानकारी जोशी अस्पताल कपूरथला चौक की चौथी मंजिल पर चल रहे ए.जी. क्लीनिक्स के प्रमुख डा. अमनप्रीत सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि उनके सैंटर में स्थापित ट्रिपल वैवलैंथ डायोड लेजर एक ऐसी अति-आधुनिक मशीन है जिसकी कूलटिप होने के कारण किसी भी हिस्से से अनचाहे बाल हटाने से पूर्व वहां आईस पैक लगाने की जरूरत नहीं होती और समय भी कम लगता है। डा. अमनप्रीत ने बताया कि अब हेयर ट्रांसप्लांट के लिए भी अति-आधुनिक तकनीकें उपलब्ध हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Reported By

Bhupinder Ratta

Recommended News

Related News