DC ने जिला प्रशासन की उपभोक्ता पक्षीय वैबसाइट की लांच

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 10:35 AM (IST)

जालंधर(अमित): डी.सी. वरिंद्र कुमार शर्मा ने सोमवार को अपने दफ्तर में जिला प्रशासन की पुन: अपडेट की गई और आसानी से चलने वाली एस-3 वास (सिक्योर, स्केलेबल और सुगम) पर आधारित एवं अंग्रेजी और पंजाबी भाषा में उपलब्ध उपभोक्ता पक्षीय वैबसाइट जालंधर.एनआईसी.इन को लांच किया गया।

इस सुविधा का उद्घाटन करते हुए डी.सी. ने कहा कि बेहद आसान तरीके से चलने वाली यह वैबसाइट केंद्र सरकार की वैबसाइट द्वारा प्रस्तावित किए गए नियमों पर आधारित है। इस वैबसाइट को विशेष जरूरतों वाले व्यक्ति (नेत्रहीन) भी अपने कंप्यूटर पर स्पीकिंग सॉफ्टवेयर द्वारा आसानी से चला सकेंगे। इसके अलावा इसमें अन्य विशेषताएं जोड़ते हुए जिन व्यक्तियों को धुंधला नजर आने की समस्या है, वे भी आसानी से रंगों का बदलाव कर इसको चला सकेंगे।
 

इस वैबसाइट द्वारा जिला जालंधर, अलग-अलग विभागों, सेवाओं, संपर्क नम्बरों, टैंडरों की नोटीफिकेशन, विरासती स्थान, चुनाव, पुलिस स्टेशनों के साथ-साथ अन्य बहुत महत्वपूर्ण सूचना मुहैया करवाई गई है। इसके अलावा इसमें अलग-अलग अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी उपलब्ध करवाए गए है।यह वैबसाइट एस-3 वास हैडक्वार्टर नई दिल्ली की अध्यक्षता में जारी दिशा-निर्देशानुसार सीनियर टैक्नीकल डायरैक्टर डी.आई.ओ. अमोलक सिंह कलसी की टीम द्वारा तैयार की गई है।इस अवसर पर ए.डी.सी. (विकास) जतिंद्र जोरवाल, ए.डी.सी. (जनरल) जसबीर सिंह, एस. डी.एम.-2 परमवीर सिंह, अमोलक सिंह कलसी आदि उपस्थित थे।

Vatika