जालंधर: किसी भी भाजपा पार्षद के वार्ड में नहीं लगाई जा रही एल.ई.डी. स्ट्रीट लाइटें

punjabkesari.in Saturday, Mar 20, 2021 - 11:47 AM (IST)

जालंधर (खुराना): नगर निगम ने स्मार्ट सिटी मिशन के फंड से 44 करोड़ रुपए खर्च करके पूरे शहर की पुरानी स्ट्रीट लाइटों को एल.ई.डी. में बदलने का जो प्रोजैक्ट शुरू किया है उसके तहत किसी भी भाजपा पार्षद के वार्ड में यह नई स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई जा रही। यह आरोप आज वार्ड 73 के पार्षदपति एडवोकेट अमित सिंह संधा ने लगाया। उन्होंने बताया कि वैस्ट विधानसभा क्षेत्र के कई वार्डों में यह काम चल रहा है परंतु सभी वार्ड कांग्रेसियों के ही हैं और विपक्ष के किसी वार्ड में यह काम नहीं करवाया जा रहा।

उन्होंने कहा कि इस प्रोजैक्ट में सबसे बड़ी कमी यह है कि लाइटें लगाने वाली कंपनी पुरानी लाइटों को ही उतार कर उन्ही स्थानों पर नई लाइटें लगाए जा रही है जबकि जहां लाइटें नहीं लगी हैं, वहां भी नए प्वाइंट लगाए जाने चाहिए और इस मामले में सर्वे करके यह काम किया जाना चाहिए। उन्होंने अल्टीमेटम दिया कि यदि कांग्रेसियों ने यह भेदभाव बंद न किया तो निगम का घेराव किया जाएगा।

अपनी जेब से लगवा रहे हैं नई लाइटें
पार्षद पति अमित सिंह संधा ने बताया कि भाजपा पार्षदों के वार्डो से जो भेदभाव किया जा रहा है उसके चलते इन वार्डों के पार्षद अपनी जेब से नई स्ट्रीट लाइटें लगवा रहे हैं ताकि लोगों को सुविधा मिले। उन्होंने आज अपने वार्ड 73 में आते बाबा जनक राज डेरा की बैकसाइड पर पड़ती कॉलोनी तारा सिंह एवेन्यू में नई लाइटें लगवाने का काम शुरू करवाया। इस दौरान उनके साथ ओमप्रकाश भगत, राणा नैय्यर, रोहित सलवान, बाबा विकी साईं, सीताराम नागरा इत्यादि उपस्थित थे।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News