नए निगम कमिश्नर के आते ही फाइनल हुआ LED स्ट्रीट लाइट प्रोजैक्ट

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 02:13 PM (IST)

जालंधर(खुराना): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्मार्ट सिटी मिशन में जालंधर का नाम आए कई साल हो चुके हैं परंतु अधिकारियों की लापरवाही तथा राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी के चलते स्मार्ट सिटी का कोई भी प्रोजैक्ट अभी तक जमीन पर नहीं उतर पाया था परंतु नगर निगम के नए कमिश्नर करनेश शर्मा के चार्ज संभालते ही आज स्मार्ट सिटी का एक बड़ा प्रोजैक्ट (एल.ई.डी. स्ट्रीट लाइट)  क्लियर हो गया जो सीधा शहर के लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगा। 

इस प्रोजेक्ट के तहत टैंडरिंग प्रक्रिया आज संपन्न हुई। इस दौरान गुडग़ांव की एच.पी.एल. कंपनी ने 11.34 प्रतिशत डिस्काउंट देकर यह टैंडर हथिया लिया। कुल 3 कंपनियों ने टैंडरिंग प्रोसैस में हिस्सा लिया परंतु करीब 5 करोड़ रुपए का डिस्काऊंट देने वाली गुडग़ांव की कंपनी ने प्रोजैक्ट लेने का सौभाग्य प्राप्त किया। वहीं 44.83 करोड़ से शहर की सभी स्ट्रीट लाइटें बदली जाएंगी।गौरतलब है कि इस प्रोजैक्ट के तहत शहर की सभी 65 हजार स्ट्रीट लाइटों को एल.ई.डी. लाइटों में बदला जाना है। अकाली भाजपा कार्यकाल दौरान शुरू हुए एल.ई.डी. प्रोजैक्ट को कांग्रेस ने रद्द कर दिया था परंतु अभी तक उस कंपनी का मामला अदालती प्रक्रिया में फंसा हुआ है। अब देखना है कि अदालती फैसलों का असर नए प्रोजैक्ट पर पड़ता है या नहीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News