सिटी स्टेशन पर 1 घंटा और रेलवे कॉलोनी की 3 घंटे लाइट रही बंद

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 09:49 PM (IST)

जालंधर (गुलशन): गर्मियों का मौसम पूरी तरह से शुरू होने में अभी कुछ समय बाकी है लेकिन रेलवे के इलेक्ट्रिकल विभाग विभाग द्वारा गर्मियों में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए मेंटेनेंस का काम अभी से शुरू कर दिया है। इसी के चलते वीरवार को सिटी रेलवे स्टेशन की 1 घंटा और रेलवे कॉलोनी नंबर 3 की करीब 3 घंटे लाइट बंद करके मेन लाइन को दुरुस्त करने का काम किया गया।

लक्कड़ वाले पुल से रेलवे स्टेशन को जाती रोड पर मेन लाइन के साथ कई वृक्ष की टहनियां तारों के साथ टकरा रहे थे। इंजीनियरिंग विभाग के स्टाफ के साथ मिलकर बढ़ी हुई टहनियों को भी काटा गया। दोपहर करीब 12 बजे स्टेशन पर बंद की गई लाइट से टिकटों का काम प्रभावित नहीं हुआ। इस दौरान रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि रेलवे कॉलोनी में सब स्टेशन 2 को जाती 11 केवी पर री-जंपरिंग का काम किया जा रहा है, ताकि गर्मी के मौसम में लोगों को दिक्कत ना हो।

Mohit