Record: तस्वीरों में देखें कैसे 10 मिंट में बनाए 198 आमलेट
punjabkesari.in Saturday, Jan 23, 2016 - 02:51 PM (IST)

जालंधर(चिराग): सी.टी. इंस्टीट्यूट ऑफ शाहपुर कैंपस के 150 छात्रों को 10 मिनट में 198 आमलेट बना कर लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में नाम दर्ज करवाया जबकि लक्ष्य 200 अामलेट बनाने का था। इससे पहले कोलकाता के एक इंस्टीच्यूट ने 180 आमलेट का रिकॉर्ड बनाया था।