550वें प्रकाश पर्व के मौके पर पंजाब में शराब के ठेके बंद हों : वालिया

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2019 - 10:04 AM (IST)

जालंधर(शौरी): हलका कैंट के सीनियर नेता तथा शिरोमणि अकाली दल के यूथ विंग पंजाब के प्रवक्ता एच.एस. वालिया, सीनियर अकाली नेता डा. अमरजीत थिंद, बलजीत सिंह नीलामहल, कमलजीत सिंह भाटिया, हंस राज राणा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि वह श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की लोगों को बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि करीब 20 लाख श्रद्धालु सुल्तानपुर लोधी में जाने वाले हैं। इस महान स्थान पर 1 से 12 नवम्बर तक लोग आकर नतमस्तक होंगे। ऐसे में पंजाब में इस अवधि के दौरान सभी शराब के ठेके बंद होने चाहिए। वालिया ने कहा कि दूसरा केंद्र सरकार सुल्तानपुर लोधी जाने वाले वाहनों के टोल को माफ करे। 

सुल्तानपुर लोधी में होने जा रहे भव्य समारोह को शिरोमणि अकाली दल, एस.जी.पी.सी. व पंजाब सरकार पूरी जिम्मेदारी से मना रहे हैं। अकाली दल पंजाब सरकार से अपील करता है कि वह 1 से लेकर 12 नवम्बर तक सभी टोल प्लाजा बंद करे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की ट्रैफिक जाम की स्थिति का सामना न करना पड़े। अकाली नेताओं ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी कभी किसी का नुक्सान नहीं चाहती और जिन लोगों ने शराब व टोल प्लाजा के ठेके सरकार से ले रखे हैं, सरकार उन्हें साल में अतिरिक्त 12-12 दिनों का समय दे, ताकि उनके नुक्सान की भरपाई हो सके।

अकाली दल के नेताओं ने बताया कि सुल्तानपुर लोधी में हो रहे भव्य समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी गुरु जी के चरणों में नतमस्तक होने आ रहे हैं। इस मौके अकाली नेता गुरप्रीत थापा, दमनप्रीत भाटिया, गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत आहलुवालिया, कंवलप्रीत सिंह, राम स्वरूप, तेजपाल सिंह गिल, संजीव वर्मा, बलजीत सिंह थिंद, बलजिन्द्र सिंह कंग, गुरदित सिंह आदि मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News