लाइव सर्जीकल वर्कशॉप व हैड एंड नैक फोरम सफलतापूर्वक सम्पन्न

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 09:50 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): कान, नाक, गले की विभिन्न बीमारियों व हैड एंड नैक कैंसर के इलाज की अति आधुनिक तकनीकों बारे डाक्टर्ज को जानकारी देने के लिए पटेल अस्पताल द्वारा आयोजित की गई 6वीं वार्षिक लाइव सर्जीकल वर्कशॉप व 7वीं हैड एंड नैक फोरम रविवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई।

फाऊंडेशन फार एंड नैक ऑनकोलॉजी, इंडियन एसो. आफ सर्जीकल ऑनकोलॉजी, एसोसिएशन आफ सर्जंस आफ इंडिया व अन्य कुछ संगठनों के सहयोग से करवाई गई इस 3 दिवसीय कांफ्रैंस के अंतिम दिन भी देश के विभिन्न शहरों से आए विशेषज्ञों ने उपस्थिति को कान, नाक, गले की बीमारियों व कैंसर के इलाज/आप्रेशन की तकनीकों बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। अंत में कांफ्रैंस के संयोजक डा. शमित चोपड़ा ने सभी का धन्यवाद किया व वक्ताओं को सम्मानित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News