Lohri Special...हुण सेहत वी जरूरी है

punjabkesari.in Tuesday, Jan 12, 2021 - 05:53 PM (IST)

जालंधर(खुशबू): लोहड़ी के मौके पर शहर में बाजार सज चुके हैं। सड़कों के किनारे और दुकानों के बाहर दुकानदारों ने रेवड़ी, गच्चक, मूंगफली, मिठाई के डिब्बे सजाए हुए हैं। दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल लोगों में डिमांड काफी कम है। वहीं लोग स्वाद के साथ सेहत को ध्यान में रखते हुए सेहतमंद चीजों को ही पहल दे रहे हैं।

100 रुपए किलो है मूंगफली का दाम
बाजार में बढ़िया क्वालिटी में मूंगफली 100 रुपए किलो से शुरु हो जाती है। फिर उसके बाद जैसे-जैसे उसकी क्वालिटी बढ़ती है वैसे-वैसे उसका दाम भी बढ़ता जा रहा है। वहीं गच्चक और रेवड़ी के डिब्बे और पैकट 50 रुपए से लेकर 400-500 रुपए तक उपलब्ध है। 

450 रुपए किलो से शुरु हो जाते है लड्डू
लोहड़ी के मौके पर बाजार में 450 रूपए किलो से अलसी, तिल, आटे, बेसन के लड्डू उपलब्ध हैं। इसके साथ ही सेहत को ध्यान में रखते हुए चीनी की जगह गुड़ के बने लड्डू और शूगर फ्री लड्डू भी उपलब्ध हैं।

हेल्दी और डाइट को ध्यान में रखते हुए अलसी और तिल के साथ ओट्स मिक्स लड्डू उपलब्ध है। वहीं पंजीरी में भी ओट्स मिक्स किए हुए हैं जिससे कि वह हैवी न होकर खाने में काफी हेल्दी है।

 

Sunita sarangal