चुनावों के मद्देनजर पुलिस अलर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2019 - 10:51 AM (IST)

जालंधर (शौरी): लोकसभा चुनाव निकट आने के चलते ही कमिश्नरेट तथा देहात पुलिस अलर्ट हो चुकी है और कहीं पर फ्लैग मार्च तो कहीं पर बैठकों का दौर जारी है। थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने एस.एच.ओ. सुखदेव सिंह के साथ भार्गव कैंप इलाके में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस के साथ स्पैशल कमांडो भी थे।

एस.एच.ओ. सुखदेव सिंह ने पोलिंग स्टेशनों की सुरक्षा चैक करने के साथ ही इलाके के लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। पुलिस का उद्देश्य लोगों की सुरक्षा यकीनी बनाना और लोगों को बेखौफ होकर मतदान करवाना था। वहीं डी.एस.पी. फिल्लौर दविन्द्र अत्री ने थाना गोराया में एस.एच.ओ. लखवीर सिंह व थाने में तैनात पुलिस जवानों से बैठक की। डी.एस.पी. ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्वक करवाने की जिम्मेदारी पुलिस की होती है और पुलिस बिना किसी दबाव के अपना काम बढिय़ा तरीके से कर रही है। दिन व रात को विशेष नाकेबंदी कर नशा तस्करों की नकेल कसने व चुनाव के दौरान शांति भंग करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस पहले से ही सख्ती कर उनका विवरण तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनावों में शराब बांटने व मतदाताओं को किसी प्रकार की लालच देने वालों पर भी पुलिस नजर रख रही है। 

Vatika