शैडो रजिस्टर में दर्ज होगा उम्मीदवारों के खर्च का ब्यौरा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 10:23 AM (IST)

जालंधर(पुनीत): लोकसभा उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले खर्च का ब्यौरा एकत्र करने के लिए प्रशासन द्वारा एक सैल का गठन कर 11 अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। जिला चुनाव अधिकारी वरिन्द्र शर्मा, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने इस संबंध में आज सर्किट हाऊस में इंडियन रैवेन्यू  सर्विस (आई.आर.एस.) के चुनाव खर्च ऑब्जर्वर प्रीत चौधरी व अमित शुक्ला के साथ मीटिंग कर उन्हें जानकारियां देकर पूरी स्थिति से अवगत करवाया। 

उन्होंने कहा कि जिला कंट्रोलर ऑफ फाइनांस एंड ऑडिट को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। पार्टियों द्वारा किए जाने वाले खर्च का ब्यौरा रखने के लिए शैडो रजिस्टर तैयार किए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में सभी नियुक्त अधिकारियों को पहले ही विस्तारपूर्वक ट्रेङ्क्षनग दी जा चुकी है। मीटिंग में डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह, डिप्टी कमिश्नर पुलिस गुरमीत सिंह, सचिन गुप्ता, इलैक्शन तहसीलदार मनजीत सिंह व अन्य मौजूद थे।

Vatika