सिटी रेलवे स्टेशन के बाहर लगी लंबी कतारें, 65 यात्रियों ने करवाई रिजर्वेशन

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 10:47 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): लॉकडाउन के दौरान रद्द हुई ट्रेनों की टिकटों को रद्द करवा कर रिफंड लेने वालों की अभी भारी भीड़ देखने को मिल रही है। पिछले 4 दिनों से रोजाना लाखों रुपए का रिफंड दिया जा रहा है। टिकटों को रद्द करवाने के मुकाबले बुकिंग करवाने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम है। 

वीरवार को भी सिटी रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन केंद्र के बाहर लंबी कतारें लगी रही। चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर बलविंद्र गिल द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 2 से रात 8 बजे तक 3-3 काउंटर खोले गए ताकि यात्रियों को कोई परेशानी ना हो। जानकारी के मुताबिक इस दौरान 1380 यात्रियों ने अपनी टिकटें करवा कर 11.31 लाख रुपए का रिफंड लिया जबकि 1 जून से चलने वाली ट्रेनों के लिए केवल 65 यात्रियों ने ही टिकटें बुक करवाई, जिससे रेलवे को 26 हजार रुपए की आय हुई। 

Vaneet