कोरोनावायरसः जरूरतमंदों के लिए खुली भगवान वाल्मीकि मंदिरों की गोल्कें

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 04:24 PM (IST)

जालंधर(सोमनाथ): कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे के मकसद से शहर के कई मोहल्लों में भगवान वाल्मीकि मंदिरों की गोल्कें जरूरतमंदों के लिए खोल दी गईं और गोल्कों में से निकली राशि से राशन लाकर जरूरतमंदों का बांटा गया।  

जागृति सभा पंजाब के प्रधान पवन हंस ने जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले भगवान वाल्मीकि मंदिर बस्ती दानिशमंदा में गोल्क खोली गई। गोल्क से निकली राशि से राशन लाकर सैकड़ों घरों में जरूरतमंद परिवारों को राशन लाकर वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बस्ती शेखां सहित करीब 10 मोहल्लों में वाल्मीकि भाईचारे से संबंधित युवा नेताओँ ने स्वयं फंड एकत्रित कर लाखों रुपए का राशन लाकर जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया। उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस की वजह से पंजाब में कर्फ्यू लगा हुआ है। जागृति सभा पंजाब की ओर कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए कई मोहल्लों में सैनिटेशन भी करवाई जा रही है।

Vatika