कोरोना वायरस की लड़ाई इस तरह योगदान दे रहा है लवली का परिवार

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 11:11 AM (IST)

जालंधरः कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सभी अपने-अपने तरीके से योगदान दे रहे हैं। इस मुश्किल समय में लंगर, चिकित्सा सुविधा, राशन की मदद करने वाले पीछे नहीं हैं। ऐसा ही कुछ कर रही है शास्त्री नगर, बस्ती गुजां की लवली। वह लोगों को वायरस से बचाव के लिए मास्क उपलब्ध करवा रही हैं। इस मुहिम में लवली के माता-पिता भी पूरा सहयोग दे रहे हैं। वह घर में ही अपने बुटीक में मास्क तैयार कर जरूरतमंद लोगों को बांटती हैं। के.एम.वी. में फैशन डिजाइनिंग विभाग में लेक्चरार लवली क‌र्फ्यू के कारण हुई छुट्टियों का समय देश सेवा में लगाना चाहती थी। उन्होंने घर में बुटीक की मशीनरी से उन्होंने मास्क बनाने शुरू कर दिए। मास्क बनाने में लवली के पिता सरकारी मुलाजिम जोगिंदर पाल और मां ज्योति भी मदद कर रहे हैं।

लवली बताती हैं कि उन्हें यह आइडिया पिता ही ने दिया था। तभी सोच लिया कि इस पर काम करना है। इसके लिए कपड़े का इंतजाम करके मास्क तैयार करने में जुट गई। पिता ने कहा कि कई लोग ऐसे भी हैं जो मास्क नहीं खरीद सकते। इसलिए दिन भर काम करके जो भी मास्क तैयार होते हैं, वह शाम को जरूरतमंदों को बांट दिए जाते हैं।  अब तक करीब एक हजार मास्क बनाकर जरूरतमंदों को दे चुकी हैं। लवली ने कहा कि मास्क तैयार होने के बाद लोगों को देने से पहले मां सभी मास्क सैनिटाइज करती हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि जो लोग सिलाई जानते हैं वह घर पर ही मास्क तैयार करके जरूरतमंदों को दें ताकि पूरा देश कोरोना वायरस से सुरक्षित रह सके।

swetha