जालंधर के सिविल अस्पताल में लुधियाना की कायाकल्प टीम ने की चैकिंग

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 12:22 PM (IST)

जालंधर(सोनू): जालंधर के सिविल अस्पताल में आज लुधियाना से कायाकल्प की टीम ने चैकिंग की। इस दौरान टीम ने अस्पताल के सभी वार्ड चैक किए। साफ-सफाई को लेकर अस्पताल में कई कमियां पाई गई हैं। इस मौके पर सिविल अस्पताल में जहां वार्डों में सफाई की कमी पाई गई, वहीं कई बाथरूम को ताले भी लगे देखे गए। 

गोरतलब है कि कल ही कायाकल्प की टीम द्वारा चैकिंग करने के बारे में पता चल गया था, जिसके मद्देनजर अस्पताल में कल से साफ-सफाई की मुहिम चलाई गई थी लेकिन फिर भी आज कई तरह की कमियां देखी गईं।

पिछले साल भी चैकिंग के दौरान कायाकल्प की टीम करीब 70 प्रतिशत ही नंबर अस्पताल को दे पाई थी और सिविल अस्पताल 12वें स्थान पर रहा था जबकि बाकी सरकारी अस्पतालों की चैकिंग दौरान पठानकोट सिविल अस्पताल करीब 84 नंबरों के साथ आगे रहा और कायाकल्प टीम ने उसे 25 लाख रुपए का ईनाम दिया था।

Edited By

Sunita sarangal