सरबजीत कत्ल के मामले में न्यायिक हिरासत में मुख्य आरोपी

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2020 - 10:42 PM (IST)

जालंधर(मृदुल): 10 फरवरी को श्री गुरू रविदास महाराज जी के प्रकाश पर्व के दौरान दोस्त की सर्जिकल ब्लेड से हत्या करने के मामले में मुख्यारोपी नीरज और आरोपी जोगी को अदालत में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने दोनों को ज्यूडीशियल कस्टडी में भेज दिया है। हालांकि मामले को लेकर पुलिस अब दोनों आरोपियों को कस्टडी में लेने के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी।

ए.सी.पी. बलविन्दर सिंह इकबाल ने बताया कि इस कत्ल में कुल 6 आरोपी शामिल हैं। 2 आरोपी बस्ती शेख के सूरी मोहल्ले के साहिल और कांगड़ा के कुन्दन लाल कददू को गिरफ्तार कर 2 दिन के रिमांड पर लिया हुआ है। 2 अन्य आरोपी सूरज और गोपाल गोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

गोरतलब है कि श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश पर्व के दौरान मेले देखना आए दोस्तों में लड़ाई-झगड़े के बाद हाथापाई हो गई। इसके बाद आरोपी नीरज ने अपने दोस्त सरबजीत की गर्दन पर सर्जीकल ब्लेड से हमला कर दिया। और खून बहने से सरबजीत की मौत हो गई, जिसके बाद नीरज अपने सगे भाई सूरज व अन्य साथियों समेत फरार हो गया था।

Edited By

Sunita sarangal