नगर निगम ने की बड़ी कार्रवाई, पापा व्हिस्की व चुनमुन मॉल का ब्रू मास्टर सील

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 05:47 PM (IST)

जालंधर(खुराना): मेयर राजा के एक्शन में आते ही नगर निगम की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए पापा व्हिस्की व ब्रू मास्टर को सील कर दिया। ब्रू मास्टर अकाली दल के नेता सरबजीत सिंह मक्कड़ की चुनमुन इमारत में होने से अकाली दल के नेताओं ने इसका विरोध किया। 

स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के अवैध कालोनियों व अवैध निर्माणों पर सख्ती के करीब 10 दिन बाद निगम अफसरों ने अपनी रिपोर्ट पेश की है। इसमें मॉल टाउन में तमाशा, सपरा टॉवर, बर्न जिम, पापा व्हिस्की और ब्रयू मास्टर की इमारतें अवैध पाई गई हैं।

इन्हें सील करने और गिराने की सिफारिश निगम अफसरों ने अपनी रिपोर्ट में की है। इन इमारतों में कुछ हिस्सा बिल्डिंग कंपाउंडिंग फीस जमा करवा कर कंपाउंड किया जा सकता है, लेकिन ज्यादातर हिस्सा अवैध है, जिस पर डिच चलेगी।

नवजोत सिंह सिद्धू ने पिछले सप्ताह खुद विधायक परगट सिंह के साथ इन इमारतों की जांच की थी। उसी वक्त आदेश दिया गया था कि इन्हें सील कर अवैध रूप से बने हिस्से को गिरा दिया जाए।इन्हीं इमारतों और अवैध कालोनियों के कारण सिद्धू ने एस.टी.पी. परमपाल सिंह, मोनिका आनंद, एम.टी.पी. मेहरबान सिंह, ए.टी.पी. बलविंदर सिंह, नरेश मेहता, इंस्पैक्टर अजीत शर्मा, नीरज शर्मा और पूजा मान को सस्पैंड कर दिया था। अब स्थानीय निकाय विभाग के डायरैक्टर करुणेश शर्मा के आदेश पर निगम अफसरों ने इन इमारतों की पैमाइश की है। जिसमें वायलेशन बाहर आ गया है।

 

 

 

Vaneet