साटा रैजीमैंट में तैनात 28 साल के मेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2019 - 08:58 AM (IST)

जालंधर(महेश): साटा रैजीमैंट जालंधर कैंट में तैनात 28 साल के मेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले की जांच कर रहे थाना जालंधर कैंट के ए.एस.आई. कुलदीप सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान कंवलपाल सिंह काहलों पुत्र गुरदीप सिंह काहलों के रूप में हुई है जोकि मूल रूप से बटाला (गुरदासपुर) का रहने वाला था और पिछले एक साल से जालंधर कैंट में सेवाएं दे रहा था। इससे पहले वह मुम्बई में तैनात था। 

जांच अधिकारी ने बताया कि गुरु नानक रोड जालंधर कैंट में स्थित क्वार्टर में रहते उक्त मेजर के साथियों ने जब उसे जमीन पर गिरा हुआ देखा तो वे उसे उठाकर मिलिट्री अस्पताल ले गए, जहां कुछ ही समय के बाद उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों को उसकी मौत के बारे में बता दिया गया जोकि रात को जालंधर पहुंच गए । पुलिस सुबह उनके बयानों के बाद मेजर कंवलपाल सिंह का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप देगी। फिलहाल 174 की कार्रवाई करते हुए शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि मृतक मेजर की शादी दो साल पहले हुई थी। अभी उसका कोई बच्चा नहीं था। 

Edited By

Sunita sarangal