जालन्धर की मलिका हांडा ने FIDE डैफ बिल्ट्ज ओलिम्पियाड में जीता सिल्वर

punjabkesari.in Saturday, Jul 14, 2018 - 12:43 PM (IST)

जालन्धर: इंगलैंड के मैनचैस्टर में आयोजित एफ.आई.डी.ई. डैफ बिल्ट्ज ओलिम्पियाड में जालन्धर की मलिक हांडा ने सिल्वर मैडल हासिल किया है। प्रतियोगिता के दौरान मलिका ने 11 राऊंड में 5.5 का स्कोर बनाकर चैक गणराज्य की रिवोवा अन्ना को हराया। प्रतियोगिता में दुनिया भर से कुल 64 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। मलिक ने सिल्वर मैडल प्राप्त करते ही अपनी रेटिंग में 27 प्वाइंट की बढ़ौतरी करते हुए 1291 प्वाइंट बना लिए हैं। 

मलिका की अचीवमैंट्स
मलिका ने 2015 में हुई एशियन वूमैन ओपन बिल्ट्ज चैम्पियनशिप में गोल्ड और सिल्वर जीता था। इसके बाद 2016 में वल्र्ड ओपन डीफ में उन्होंने गोल्ड तो बिल्ट्ज में सिल्वर जीता था। इसी साल वह वल्र्ड चैम्पियन भी बनीं। 2017 में उन्हें एशियन डिसेबल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर मैडल मिला। मलिका के कोच ने बताया कि मलिका नॉर्मल कैटागरी में भी बढिय़ा प्रदर्शन कर सकती है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों ए.आई.सी.एफ. सैक्रेटरी भरत सिंह चौहान भी मलिका से मिलने उनके घर पहुंचे थे। अगर मलिका को मौका मिले तो वह देश का नाम चमका सकती है। 

Vatika