टोने और टोटके के चक्कर में पड़े जिमखाना क्लब चुनावों के कई उम्मीदवार
punjabkesari.in Tuesday, Dec 14, 2021 - 11:08 AM (IST)

जालंधर(खुराना): 4300 सदस्यों वाले जालंधर जिमखाना क्लब को शहर की इलीट वर्ग का सेकंड होम कहा जाता है और इसके सभी सदस्य भी ग्रेजुएशन लेवल या इससे ऊपर शिक्षित होते हैं परंतु इसके बावजूद 5 दिन बाद होने जा रहे जालंधर जिमखाना क्लब के चुनावों में कई उम्मीदवार ऐसे हैं जो जादू और टोने-टोटके के चक्कर में भी पड़े हुए हैं। इस बार क्लब चुनावों में दो ग्रुप अचीवर्स और प्रोग्रेसिव में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है और ज्यादातर ऊपरी पदों पर भी सख्त मुकाबले हैं इसलिए कुछ उम्मीदवार कोई भी रिस्क छोड़ना नहीं चाह रहे और ऐसे में उन्होंने ज्योतिषियों, पंडितों और अन्य विशेषज्ञों की भी सेवाएं प्राप्त करनी शुरू कर दी हैं। चाहे ज्यादातर उम्मीदवार सारा सारा दिन चुनाव प्रचार में व्यस्त रहते हैं परंतु फिर भी एक उम्मीदवार ने पिछले दिनों शत्रु नाशक हवन यज्ञ तक करवाया और एक उम्मीदवार तो ब्यास जाकर काली मांह की दाल को भी प्रवाहित कर आया। ज्योतिषियों तथा पंडितों द्वारा बताए गए छोटे-छोटे उपाय भी कई उम्मीदवारों द्वारा निरंतर किए जा रहे हैं ।
बिलियर्ड्स ग्रुप ने अचीवर्स के सभी उम्मीदवारों को दी पूल-साइड पार्टी
चुनाव प्रचार की गहमागहमी के बीच क्लब के बिलियर्ड्स ग्रुप ने गत रात्रि अचीवर्स ग्रुप के सभी उम्मीदवारों को पूल साइड पार्टी दी। इस दौरान तरुण सिक्का, अमित कुकरेजा, सौरभ खुल्लर और राजू विर्क के अलावा नितिन बहल, डॉक्टर बाठला, महेंद्र सिंह, हरप्रीत सिंह गोल्डी तथा अतुल तलवार उपस्थित रहे। पार्टी का आयोजन सनी सपरा, मनवीर सिंह, पारस मल्होत्रा, परीक्षित मल्होत्रा, गौरव सैनी, अंकुश नारंग, जपनीत, सुमित, वरुण ओहरी, हितेश पुरी, संजय तलवार, परम सिंह, रचिन गुप्ता, राजू मल्होत्रा, ध्रुव गुप्ता, टोनी सपरा, अनिरुद्ध भास्कर, अभय सिंह, चिराग महाजन, प्रिंस पाल सिंह, निखिल सिक्का, पुनीत सिक्का, निपुण सिक्का, हिमांशु ओबरॉय, अमित कपूर, संजय सहगल, विनीत मेहरा, मुकुल सहदेव, सलिल रस्तोगी, रिशु झांजी, निमित सोनी, अपोलो लूथरा, नितिन वर्मा, गौरव भल्ला, विकास महाजन, डिंकी नरूला, उमेश दादा, रोहित गुप्ता, रोहित सूद, गौरव अग्रवाल, राजीव शारदा, रमणीक नागपाल, भरत कपूर व रितेश पुरी इत्यादि द्वारा किया गया था। इस पार्टी दौरान अचीवर्स ग्रुप ने सभी को अपना विजन भी बताया।
यह भी पढ़ें : पंजाब का यह गांव पुलिस छावनी में तबदील, 300 कर्मचारी मौके पर तैनात
यंगस्टर वोटर ने प्रोग्रेसिव ग्रुप के समर्थन में रखी ग्रैंड पार्टी
प्रोग्रेसिव ग्रुप की ओर से चुनाव लड़ रहे कुक्की बहल, गुलशन शर्मा, अनु माटा, मेजर कोछड़, प्रोफेसर झांजी, शालीन जोशी, जगजीत कंबोज, राजीव बंसल, गुनदीप सिंह सोढ़ी, राजू सिद्धू, निखिल गुप्ता, मोनू पूरी तथा डॉक्टर मानव सचदेवा के समर्थन में गत रात्रि क्लब के यंगस्टर वोटर्स ने एक होटल में ग्रैंड पार्टी की। इस दौरान सैकड़ों वोटर उपस्थित हुए। इस पार्टी दौरान कोकी शर्मा, मुन्ना शर्मा, धीरज सेठ, विक्की पुरी, पप्पू खोसला, गगन धवन, पप्पू भाटिया, नरेश तिवारी, मिक्की, सुशील तलवार, अश्वनी कुंद्रा, सौरभ भारती, तरुण मल्होत्रा, राजेश चौहान, सिद्धार्थ, रोहित मल्होत्रा, रोहित खन्ना, रोहित बजाज, भूपेंदर जौली, रिशु झांजी, रोहन गुप्ता, बिट्टू व मिंटू पुरी, हीरो सिक्का, राकेश चोपड़ा, संदीप तथा जसविंदर नागपाल इत्यादि भी मौजूद रहे।
धीरज से गले मिलकर भावुक हुए कुक्की
यंग वोटर्स द्वारा प्रोग्रेसिव ग्रुप के समर्थन में रखे गए एक आयोजन दौरान सेक्रेटरी पोस्ट के उम्मीदवार कुक्की बहल उस समय भावुक हो गए जब उन्हें समर्थन मिलता देख धीरज सेठ ने उन्हें कसकर गले लगा लिया। गौरतलब है कि कुक्की बहल धीरज सेठ के लिए सेक्रेटरी पोस्ट की मांग करते रहे परंतु एक ग्रुप की वादाखिलाफी के बाद ज्यादातर समर्थकों ने उस ग्रुप को ही छोड़ दिया और प्रोग्रेसिव से हाथ मिला लिया। हालात यह बन गए हैं कि क्लब चुनावों में सालों साल धुरंधर विरोधी रहे भी प्रोग्रेसिव ग्रुप के बैनर तले इकट्ठे चलते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : आई.जी. चीमा को यह बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी में पंजाब सरकार
राकेश झांजी ने सभी उम्मीदवारों को लिखा खुला खत
चुनावों की गरमा गरमी के बीच जिमखाना के पुराने सदस्य तथा क्लब के ही 25वें चुनाव देख रहे राकेश झांजी ने सभी उम्मीदवारों को खुला खत लिखते हुए अपील की है कि चुनाव प्रचार दौरान शालीनता और भाईचारा बरकरार रहना चाहिए और क्लब, शहर तथा समाज को बांटने जैसा कोई काम नहीं होना चाहिए। सभी उम्मीदवार चुनावी कोड ऑफ कंडक्ट की सीमा में रहकर ही चुनाव प्रचार करें और चुनावों को निजी प्रतिष्ठा का प्रश्न ना बनाएं। पत्र के अंत में उन्होंने एक शेयर भी लिखा है , “दुश्मनी जम के करो… पर इतनी गुंजाइश रहे… कल जो हम दोस्त बन जाएं तो शर्मिंदा ना हों ।’’
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here