गंदे पानी के कारण इंदिरा कालोनी के कई लोग व बच्चे हुए बीमार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 09:11 AM (IST)

जालंधर(खुराना): काफी समय से नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र में पड़ते किशनपुरा, बलदेव नगर, उपकार नगर, गांधी नगर व अमरीक नगर जैसे क्षेत्रों के लोग सीवरेज की समस्या से जूझ रहे हैं और अब इस गंदे पानी में डूबी इंदिरा कालोनी के लोग भी बीमारियों का शिकार होने लगे हैं। इस कालोनी के कई लोगों के पीलिया और वायरल बुखार से ग्रस्त होने का समाचार है, जबकि बच्चों में चमड़ी की बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। 

नगर निगम ने यदि इस क्षेत्र में विशेष अभियान न चलाया तो आने वाले समय में कई जानलेवा हादसे हो सकते हैं। क्षेत्र निवासियों ने आज रोष प्रदर्शन किया और कहा कि निगम ने इसकी पूरी तरह उपेक्षा की है। लोगों ने ‘पंजाब केसरी’ की टीम को बताया कि इस वार्ड से अकाली दल जीत प्राप्त की थी, जबकि नगर निगम में कांग्रेस की सरकार है, इसलिए इस बात का बहाना लगाकर कालोनी में न तो सफाई करवाई जाती है और न ही सीवरेज की समस्या को हल किया जा रहा है। कांग्रेसी नेता भी कोई सुध नहीं ले रहे और राजनीति के चक्कर में फंसे हुए हैं। लोगों का बुरा हाल है और उन्हें दिन-रात गंदे पानी में रहना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News