मकसूदां थाना ब्लास्ट: जांच के लिए एक बार फिर पहुंची NSG टीम

punjabkesari.in Sunday, Sep 16, 2018 - 03:32 PM (IST)

जालंधर (सोनू, माही): जालंधर के थाना मकसूदां में हुए विस्फोट की जांच करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की टीम रविवार को फिर से यहां पहुंची। 

पुलिस कमिशनर कमिश्नर प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि शनिवार को फॉरैंसिक साइंस लैबोरेटरी(एफएसएल) की टीम की तरफ से 6 घंटे जांच की गई थी।टीम ने विस्फोट होने के कुछ दायरे से छर्रे व विस्फोटक सामग्री बरामद की है।

एफ.एस.एल. की जांच खत्म होने के बाद शाम को एन.एस.जी. की फॉरैंसिक टीम के 8 सदस्य दिल्ली से मकसूदां थाने पहुंचे और जांच की थी।  टीम ने कुछ स्थानों से फिंगर प्रिंट भी लिए हैं। वहीं सेना की टुकड़ी, सी.बी.आई., काऊंटर इंटैलीजैंस समेत कई एजैंसियां जांच के लिए पहुंचीं।

कमिश्नर सिन्हा ने भी कबूला कि बम धमाके के पीछे आतंकवादी संगठन का हाथ हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है, जिसके नतीजे आने में थोड़ा समय लगेगा।

Vatika