कन्याओं के विवाह आज; विदेशी अतिथि करेंगे कन्यादान

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2020 - 10:14 AM (IST)

जालंधर(वीना): श्री महालक्ष्मी मंदिर, जेल रोड में मंदिर की सत्संग सभा की ओर से करवाए जा रहे कन्याओं के सामूहिक विवाह के उपलक्ष्य में मेहंदी लगाने सैरेमनी की दौरान सभी कन्याओं के हाथों पर शुक्रवार को मेहंदी लगाई गई व तिरंगा ग्रुप की मीनू शर्मा ने 12 कन्याओं का प्री-ब्राइडल मेकअप किया। एक मार्च को तिरंगा ग्रुप व अनु ब्यूटी पॉर्लर की ओर से कन्याओं को दुल्हन के रूप में सजाया जाएगा। वहीं सैंत के लिए आयोजकों ने जोड़ों के परिजनों को चूड़े और सेहरे भी दिए।   

समारोह में पंजाब केसरी ग्रुप के डायरैक्टर श्री अभिजय चोपड़ा व श्रीमती सायशा चोपड़ा मुख्यातिथि थे, जबकि समाज सेवक विनोद घई, आल इंडिया वुमन कॉन्फ्रैंस की प्रधान सबीना भसीन, सीनियर वाइस प्रैजीडैंट सुशीला भगत, रेणू सहगल, नीरू कपूर व वीना गुप्ता विशेषातिथि के रूप में पधारे। कार्यक्रम गणेश वंदना से शुरू हुआ। महिलाओं ने भजन गाए। सभा की प्रधान सुनीता भारद्वाज ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि विदेशी अतिथि अरुणा विग, टाम विग, अनूप बेदी व भीम वेदी कन्याओं का कन्यादान करेंगे। 

इस अवसर पर कृष्णा भारद्वाज, पिंकी नारंग, पिंकी कत्याल, सुदेश सेठ, रंजना धवन, निशा टंडन, नीलम त्रिखा, नीना खन्ना, संतोष सहगल, नीना भाटिया, मीना प्रभाकर, निशा रहेला, सरोज सोनी, सरिता बजाज, इन्दू जुनेजा, आशा जुनेजा, वनिता रामपाल, नीलम शर्मा, लता टंडन, निर्मल मल्होत्रा, संतोष चड्ढा, मुक्ता खोसला, सरिता बजाज, कुलवंत भट्टी, संतोष गुप्ता, सुमन लड़ोइया व अन्य भी मौजूद थे। इस अवसर पर क्वालिटी चाट वालों की ओर से टिक्की, गुलाब जामुन व काफी का लंगर लगाया गया। मंदिर में आने पर सभी अतिथियों का स्वागत मंदिर के प्रधान दर्शन लाल शर्मा, रविन्द्र खुराना, राजिन्द्र भारद्वाज व एस.के.रामपाल ने किया।

PunjabKesari, Marriage of girls today

विवाह के लिए सहयोग देने वाले 
‘पूजा चड्ढा ने गोदरेज अलमारी, मीनू जैन ने 12 वाल क्लाक और 12 चकले-बेलन, मोडेला वाले खन्ना ने 12 लेडीज सूट, गुप्त रूप से एक साड़ी, एक सूट, 6 जग, 12 गिलास, अनु -तनु- वेणु ने एक पैंट-शर्ट, एक सूट, मानिक वर्मा ने एक सूट, 6 कटोरी, 6 प्लेटें छोटी, 4 बड़ी, शमा वालिया ने 3 लेडीज सूट, 3 जैंट्स सूट, साधू राम मित्तल ने चावल, चने, मांह, तेल सरसों और चायपत्ती, पूनम कालिया ने 2 शर्ट, 2 लेडीज सूट, विक्की आस्था ने 2 सूट, हिना शर्मा ने 12 पर्स, ऊषा सूरी ने एक लेडीज सूट, एक शाल दिया।

विवाह के लिए धनराशि देने वाले सज्जन 
‘21 हजार रुपए विनोद घई यूनीक पाइप फिटिंग, 51-51 सौ श्रीमती अरोड़ा जे.पी.नगर, सबीना भसीन व नवनीत भसीन (भसीन स्पोर्ट्स), श्रीराम अमृतवाणी किट्टी मैम्बर्स शहीद ऊधम सिंह नगर, 21 सौ रेणू सहगल, 11-11 सौ गौरव सौरभ, रुद्र परिवार, कुसुम सचदेवा, पवन पाकी, संतोष सहगल, मधु विजय ढींगरा, रेखा अग्रवाल, देवा जी, 5-5 सौ रुपए अनु-तनु-वेणू, मानिक वर्मा, शमा वालिया, गगन अरोड़ा, शाम लाल, सोमदत्त, सरोज अग्रवाल, वरुण, जगनीश मदान, सरोज बजाज ने दिए।

यंग जैनरेशन के लिए है ‘नोबल कार्य’ : श्री अभिजय चोपड़ा
‘महिलाएं एक बड़ी शक्ति बनकर यह कार्य कर रही हैं, जिसके लिए सभा की सदस्याएं बधाई की पात्र  हैं। यंग जैनरेशन के सीखने के लिए सुनीता भारद्वाज एक नोबल कार्य कर रहीं हैं। दूसरों को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।’

PunjabKesari, Marriage of girls today

सभी का जीवन हो कल्याणकारी : सुशीला भगत
‘बेटियां स्वस्थ रहें, व्यक्तित्व महान हो। इनका गृहस्थ जीवन सुखमय और कल्याणकारी हो तथा भविष्य उज्ज्वल हो, ऐसी मेरी मंगल कामना है’।

सुखी गृहस्थी के लिए बचें व्हाट्सएप/ फेसबुक से :विनोद घई
‘स्त्री सभा की ओर से आयोजित इस समारोह के चलते मंदिर में खूब रौनक लगा रही हैं। सभा की सदस्याएं एकजुट होकर सभी को नेक कार्य के लिए भी जोड़ रही हैं। उन्होंने महिलाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि अमरीका का डालर, जर्मनी की मशीन व भारत की नारी महान है। उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में लड़कियों को अपनी गृहस्थी को बचाने के लिए व्हाट्सएप/ फेसबुक/ इंस्टाग्राम/ ट्विटर/ टी.वी. धारावाहिक से बचना चाहिए।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News