मेयर जगदीश ने नगर निगम की बुलाई मीटिंग, सड़क निर्माण को लेकर कही यह बात

punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2022 - 09:58 PM (IST)

जालंधर: मेयर जगदीश राजा के नेतृत्व में आज नगर निगम की एफ एंड सी.सी. की एक बैठक हुई। उन्होंने मंगलवार को हुई इस बैठक में 6.47 करोड़ के काम को मंजूर कर दिया है। इस दौरान एक काम को रद्द व एक काम लंबित किया गया है। इस बैठक जिले में नार्थ हलके में चल रहे सफाई के टेंडर पर बातचीत करते हुए सुपर सक्शन से सीवरेज के काम का टेंडर रद्द किया गया है। मेयर ने 60 सीवरेज लाइन डालने का टेंडर लंबित किया है। मंजूर किए गए कामों में 21 ट्यूबवेल, सड़के,  पार्क व अन्य काम शामिल हैं। जोन नंबर 7 में 49 में ट्यूबल का काम अहम है। न्यू जवाहर नगर, अमन एनक्लेव,  न्यू अशोक नगर, सरस्वती विहार, न्यू अशोक नगर, धीना, अवतार नगर में नया ट्यूबवेल मंजूर कर दिया है।

जोन नंबर 5 के कमल विहार और सेंट्रल टाउन में वाटर सप्लाई लाइन, वार्ड नंबर 10 के अजीत विहार एक्सटेंशन, विकासपुरी, कमल अस्पताल के पास सीवरेज लाइन के काम को व वार्ड नंबर 64 में बरसाती सीवरेज काम के टेंडर को भी क्लियर कर दिया है। वार्ड नंबर 29 गुरुनानक नगर, रेडिसन एनक्लेव, अमर नगर, प्रीत नगर, बसंत नगर, बस्ती गुजां, गोपाल नगर, फ्रेंड्स कालोनी,  किला मोहल्ला, विक्रमपुरा, भैरों बाजार, लावां मोहल्ला, चंदन नगर, प्रताप बाग, अटारी बाजार, टाहली वाला चौक, शाम गली, फगवाड़ा गेट मोहल्ला, सुच्ची पिड, शाह सिकंदर रोड, सरस्वती विहार की सड़क को मंजूरी दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News