मेयर ने पुराने काम पूरे न करने पर ठेकेदार को टेंडर देने का प्रस्ताव रोका

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 07:13 PM (IST)

जालंधर: जालंधर नगर निगम की फाइनांस एंड कांट्रेक्ट कमेटी की आज मीटिंग हुई। मीटिंग में मेयर जगदीश राजा ने एक ही ठेका कंपनी भागवत इंजीनियर्स एंड कांट्रेक्टर को दस ट्यूबवेल लगाने का टेंडर देने का प्रस्ताव रोक दिया है। साथ ही मेयर ने इसी कांट्रेक्टर को पिछले साल दिए 19 टयूबवेलों के काम की रिपोर्ट मांगी है। मेयर के पास रिपोर्ट है कि कांट्रक्टर ने पिछले साल जिन 19 टयूबवेलों का ठेका लिया था, उनमें से सिर्फ पांच ही लगे। मेयर ने ओएंडएम डिपार्टमेंट से 19 ट्यूबवेलों के काम पर स्टेट्स रिपोर्ट भी मांगी है।

यह ट्यूबवेल किए पेंडिंग
टैगोर नगर, गुरु नानकपुरा वेस्ट, पृथ्वी नगर, भाटड़ा मोहल्ला, रामामंडी, इस्लामाबाद में बिंदी घोड़ी वाला पार्क, अर्बन एस्टेट फेज दो, इंदिरा पार्क, बैंक कॉलोनी, शिव विहार।

Vaneet