आर्थोनोव अस्पताल में हड्डियों व जोड़ों की मुफ्त जांच का कैम्प कल से

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 01:01 PM (IST)

जालंधर(रत्ता): हड्डियों एवं घुटने तथा कूल्हे के जोड़ों की मुफ्त जांच के लिए आर्थोनोवा अस्पताल, नकोदर रोड में 22 से 27 अगस्त तक विशेष कैम्प लगाया जा रहा है।अस्पताल के प्रमुख आर्थोपैडिक एंड ज्वाइंट रिप्लैसमैंट सर्जन डा. हरप्रीत सिंह ने बताया कि इस 6 दिवसीय मैगा कैम्प में हड्डियों की बीमारी एवं घुटने तथा कूल्हे के जोड़ों से पीड़ित रोगियों की मुफ्त जांच की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि जिन रोगियों को रीढ़ की हड्डी की कोई समस्या है, वे भी कैम्प में अपना चैकअप करवा सकते हैं। कैम्प में एक्स-रे, ई.सी.जी. तथा शूगर का टैस्ट भी मुफ्त किया जाएगा। स्टैंङ्क्षडग एम.आर.आई. तथा आप्रेशन बहुत ही रियायती दरों पर किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Reported By

Bhupinder Ratta

Related News