हड्डियों की मजबूती की मुफ्त जांच का कैंप कल
punjabkesari.in Saturday, Feb 29, 2020 - 11:27 AM (IST)

जालन्धर(रत्ता): डा. विजय पाल बोन एंड ज्वाइंट केयर सैंटर, शहीद ऊधम सिंह नगर में हड्डियों की मजबूती की मुफ्त जांच का कैंप 1 मार्च को सुबह 9.30 से दोपहर 2 बजे तक लगाया जाएगा।
सैंटर के प्रमुख वरिष्ठ आर्थोपैडिक सर्जन डा. विजय पाल सिंह सिद्धू ने बताया कि इस कैंप में लोगों को हड्डियां मजबूत बनाने संबंधी सुझाव भी दिए जाएंगे।