पंजाब सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु वचनबद्ध : बावा हैनरी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 08:58 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): तंदरुस्त पंजाब मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को अमन नगर स्थित बाबा विश्वकर्मा मंदिर में लगाए गए मुफ्त मैडीकल कैंप का उद्घाटन विधायक बावा हैनरी ने किया। इस अवसर पर उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु पूरी तरह वचनबद्ध है और इसी के मद्देनजर जहां जगह-जगह कैंप लाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है, वहीं जागरूकता वैन के माध्यम से लोगों को बीमारियों से बचाव संबंधी जागरूक भी किया जा रहा है।

उन्होंने कैंप में लोगों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया तथा जागरूकता वैन को झंडी देकर रवाना किया। सिविल सर्जन डा. राजेश कुमार बग्गा ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा बताया कि विभाग द्वारा आर.बी.एस. के प्रोग्राम के तहत 30 बीमारियों का मुफ्त इलाज किया जाता है। एपिडैमोलॉजिस्ट डा. सतीश कुमार ने उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए स्वाइन फ्लू के लक्षणों व बचाव संबंधी जानकारी दी। इस अवसर पर जिला परिवार कल्याण अधिकारी डा. सुरिंद्र कुमार, आई.एम.ए. जालंधर के प्रधान डा. हरीश भारद्वाज, मंदिर के प्रधान हुक्म सिंह सहित कई गण्यमान्य व्यक्ति व डाक्टर उपस्थित थे।

Bhupinder Ratta