कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मैडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर किया गया मजबूत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 03:25 PM (IST)

जालंधर(चोपड़ा) : डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने आज कहा कि जिला प्रशासन, स्वास्थ्य व पुलिस विभाग का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकना और वायरस के चलते डैथ केसों को बढऩे से रोकना है। जनता के नाम जारी अपने संदेश में उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी का खात्मा नियमों के पालन, सतर्कता और एकजुटता से ही किया जा सकता है। 

उन्होंने कहा कि उन्हें चार्ज संभाले अभी 3 सप्ताह ही हुए हैं और इस दौरान उन्होंने सबसे पहले जिले में हैल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को जांचते हुए लैवल 1, 2 और 3 के प्रबंधों को बढ़ाने की तरफ ध्यान केंद्रित किया कि अगर कोविड-19 के केस बढ़ते हैं तो प्रशासन किन स्थानों पर मैडिकल सुविधाओं को बढ़ा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर मोहल्ला क्लीनिक व मैडिकल शाप्स को कोई संदिग्ध मरीज लगता है तो तुरंत कोविड-19 कंट्रोल रूम के नंबर 0181-2224417 पर सूचना दी जाए। इसके अलावा कोई अस्पताल मरीज को दाखिल करने में आनाकानी करता है तो इसकी शिकायत कंट्रोल रूम को की जाए। 
 

Vaneet