कर्फ्यू के दौरान सरेआम खुली थी मैडीकल शॉप, केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 08:49 AM (IST)

जालंधर (मृदुल): डी.सी. वरिन्द्र कुमार शर्मा द्वारा कर्फ्यू का उल्लंघन करने के मामले में थाना रामामंडी की पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को जमानत पर छोड़ दिया है।

इस बारे में ए.सी.पी बिमलकांत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जैमल नगर इलाके में सतगुरु मैडीकल सैंटर नामक कैमिस्ट शॉप कफ्र्यू के दौरान सरेआम खुली है। इसको लेकर उन्होंने इंस्पैक्टर सुलक्खन सिंह, जर्मनजीत सिंह व अन्य फोर्स के साथ रेड की तो कैमिस्ट शॉप सरेआम खुली थी। इस पर पुलिस ने रेड कर चैकिंग की और शॉप के मालिक राजिन्द्र सिंह निवासी जैमल नगर को तुरंत हिरासत में लेकर धारा 144 के तहत केस दर्ज कर दिया गया। हालांकि आरोपी को बाद में मुचलका लेकर जमानत दे दी गई। 

Vatika