पंजाब बजट को लेकर बैठकें शुरू, कैप्टन ने पहले चरण में विधायकों के विचार लिए

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 10:53 AM (IST)

जालंधर(धवन): पंजाब के आगामी बजट को लेकर सरकार ने बैठकें शुरू कर दी हैं। इस संबंध में आज सबसे पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने वित्तमंत्री मनप्रीत बादल के साथ मिलकर पहले चरण में अमृतसर, भटिंडा, फरीदकोट तथा फतेहगढ़ साहिब के विधायकों के साथ लंबी बैठक की, जिसमें प्रस्तावित बजट को लेकर उनके विचार लिए गए। पिछले वर्ष भी कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने ऐसे ही बजट को लेकर विधायकों के साथ बैठकें की थीं। बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव सुरेश कुमार, मुख्य सचिव कर्ण अवतार सिंह के अलावा कैबिनेट मंत्री ओ.पी. सोनी, सुख सरकारिया व अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 

इस अवसर पर कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि वे सभी जिलों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ ऐसी प्री-बजट बैठकें करेंगे ताकि सभी जिलों को बजट में हिस्सा मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब बजट को व्यापक रूप दिया जाएगा तथा इसमें सरकार का फोकस सर्वपक्षीय विकास रहेगा। चाहे कांग्रेस सरकार को विरासत में खाली खजाना मिला था पर उसके बावजूद सरकार ने वित्तीय प्रबंधन के बलबूते पर आॢथक हालात को कुछ सुधारा है परन्तु अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खराब वित्तीय हालात के बावजूद सरकार ने अपने कई वायदों को पूरा करने में सफलता हासिल की है। मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री से कहा कि वह बजट को अंतिम रूप देने से पहले विधायकों की मांगों की तरफ अवश्य ध्यान दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News