कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते माइक्रो कंटेनमैंट और कंटेनमैंट जोन बनाए जाए: थोरी

punjabkesari.in Saturday, Jun 20, 2020 - 06:20 PM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): जिले में करोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने एस.डी.एम. को कहा कि जिन क्षेत्रों में 5 से ज्यादा करोना वायरस के मामले सामने आते हैं, वहां माईक्रो कंटेनमैंट और कंटेनमैंट जोन बनाए जाए। स्थानीय सॢकट हाऊस में कोविड-19 संबंधी स्थिति का जायजा लेने के लिए सिविल, सेहत व पुलिस अधिकारियों की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि माईक्रो कंटेनमैंट जोन बनाने का मुख्य मकसद करोना वायरस को प्रभावशाली ढंग से निचले स्तर तक फैलने से रोकना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन क्षेत्रों में करोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं, उन क्षेत्रों की पहचान की जाए।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि माईक्रो कंटेनमेंट जोन व कंटेनमैंट जोनस बारे एस.डी.एम. द्वारा सहायक कमिश्नर पुलिस और सीनियर मैडीकल अधिकारियों के साथ मिलकर संयुक्त तौर घोषित करें। उन्होंने कहा कि कंटेनमैंट जोन का ऐलान करने के बाद सेहत विभाग के वर्कर घर-घर सर्वे करेंगे। इस मौके पर ए.डी.सी. जसबीर सिंह व विशेष सांरगल, एस.डी.एम. राहुल सिंधू और डा. जै इंद्र सिंह, डी. गुरमीत सिंह, सहायक कमिश्नर हरजीत सिंह व हरदीप सिंह, डिप्टी डायरैक्टर लोकल बाडीज अनुपम कलेर, पुड्डा एस्टेट अधिकारी नवनीत कौर बल, सिविल सर्जन डा. गुरिंदर कौर चावला, एम.एस. हरिन्द्र सिंह व अन्य मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News