LPU की छात्रा को माइक्रोसॉफ्ट ने दिया 42 लाख का जॉब ऑफर

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 10:25 AM (IST)

जालंधर (दर्शन): लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी (एल.पी.यू.) में बी.टैक. कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की फाइनल ईयर की छात्रा तान्या अरोड़ा को माइक्रोसॉफ्ट ने 42 लाख रुपए की जॉब ऑफर की है। यह वर्ष 2019 के लिए रिजन में एक इंजीनियरिंग फ्रैशर द्वारा प्राप्त उ"ातम वेतन की पेशकश है। उक्त छात्रा को माइक्रोसॉफ्ट के इंडिया आर एंड डी सैंटर हैदराबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब की पेशकश की गई है। 

जॉब ऑफर मिलने की खुशी में तान्या ने कहा, ‘‘मैं माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम करने के अवसर से अति-उत्साहित हूं। मैंने कम्पनी में इंटर्नशिप की और वहां मेरा अच्छा अनुभव रहा। अब मेरे लिए माइक्रोसॉफ्ट टीम मैंबर के रूप में चयनित होना वास्तव में एक बड़े सपने के सच होने के समान है। मुझे टैक्नोलॉजी में हमेशा गहरी रुचि थी इसलिए आर्टीफिशियल इंटैलीजैंस और मशीन लॄनग वाले नैटवर्क में मैंने कड़ी मेहनत की है।’’ उक्त छात्रा ने कहा कि इस सफलता के लिए मैं एल.पी.यू. की शुक्रगुजार हूं जिसने मुझे करियर केंद्रित पढ़ाई का माहौल प्रदान किया।

टीचर्स व ट्रेनर्स ने भी हर मोड़ पर मेरा मार्गदर्शन किया। वहीं, इस उपलब्धि पर एल.पी.यू. के चांसलर अशोक मित्तल कहते हैं, ‘‘हमें तान्या पर गर्व है, जिसे माइक्रोसॉफ्ट से प्रतिष्ठित नौकरी की पेशकश मिली है। वास्तव में हम उद्योग युक्त शिक्षा पर अधिक महत्व देते हैं। हम अपने विद्याॢथयों को प्लेसमैंट के अ‘छे मौके मुहैया करवाते हैं। मुझे उम्मीद है कि एल.पी.यू. में अन्य विद्यार्थी भी तान्या का अनुसरण करेंगे और खुद को, माता-पिता, राष्ट्र और एल.पी.यू. को गौरवान्वित करते रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News