माइग्रेटरी पल्स पोलियो राऊंड का 93 प्रतिशत लक्ष्य पूरा हुआ

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 11:39 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): पोलियो उन्मूलन हेतु जारी राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित 3 दिवसीय माइग्रेटरी पल्स पोलियो राऊंड के तीसरे दिन टीमों ने 29,301 बच्चों को पोलियोरोधी बूंदें पिलाईं।

सिविल सर्जन डा. राजेश कुमार बग्गा ने बताया कि विभाग की टीमों ने 3 दिनों में निर्धारित लक्ष्य का 93 प्रतिशत पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा कि अभी भी 5 वर्ष तक के जो बच्चे पोलियोरोधी बूंदें पीने से वंचित रह गए हैं, उन्हें क्षेत्र की ए.एन.एम. पोलियोरोधी बूंदें पिलाएंगी। डा. बग्गा ने बताया कि मंगलवार को जिला एपिडैमोलॉजिस्ट डा. सतीश कुमार व अर्बन नोडल ऑफिसर डा. प्रियंका भंडारी ने चौगिट्टी, रेलवे स्टेशन, लद्देवाली व अन्य स्लम क्षेत्रों में जाकर पल्स पोलियो राऊंड के कार्यों का जायजा लिया।

Bhupinder Ratta