लाखों लोगों को सालों से पानी के बिल नहीं भेज रहा निगम

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 12:06 PM (IST)

जालंधर  (खुराना): निगम कमिश्नर दीपर्व लाकड़ा ने प्रापर्टी टैक्स तथा वाटर टैक्स न देने वाले नागरिकों की पहचान करने हेतु 3 टीमों का गठन तो कर दिया है परंतु शायद उन्हें इस बात का ज्ञान नहीं होगा कि जालंधर निगम के अधिकारी लाखों लोगों को कई सालों से पानी के बिल ही नहीं भेज रहे। वैसे इसका खुलासा तो लोग इन टीमों के अधिकारियों के सामने कर ही देंगे परंतु आज पंजाब केसरी की टीम ने बस्ती बावा खेल क्षेत्र का दौरा किया। भाजपा पार्षद श्वेता धीर के पति विनीत धीर ने ऐसे कई घर दिखाए जिन्हें कभी निगम ने पानी का बिल भेजा ही नहीं और अब उन सभी घरों को एक साथ 45-45 हजार रुपए के बिल भेज दिए गए हैं। जिन घरों को हर तीन महीने बाद 630 रुपए पानी-सीवर का बिल आना चाहिए उन्हें अगर एक साथ 45 हजार का बिल भेजा जाएगा तो कौन निगम को सही ठहराएगा और कौन बिल देगा। 

विनीत धीर ने बताया कि 146 राज नगर बस्ती बावा खेल निवासी सतपाल को 43,825 रुपए, जबकि राज नगर निवासी शादी लाल को 44,041 रुपए का बिल आया है। दर्जनों ऐसे उदाहरण गिनाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि गांधी कैम्प में सतीश कुमार नामक व्यक्ति के घर में एक वाटर कनैक्शन लगा हुआ है परंतु उसे 2 बिल 49,204 रुपए तथा 44,041 रुपए के भेज दिए गए हैं। गरीब व्यक्ति एक साथ 1 लाख रुपए के पानी का बिल कैसे भरेगा। उन्होंने मांग की कि ऐसी भयंकर लापरवाही करने वाले निगमाधिकारियों का पता लगाकर उन पर कार्रवाई की जाए। 

bharti