‘मैं भी रखता हूं जुबां, क्यों चुप रहूं’

punjabkesari.in Tuesday, May 01, 2018 - 02:55 PM (IST)

जालंधर (वीरेंद्र): केसरी साहित्य संगम का मासिक मिनी मुशायरा (नशिस्त) पंजाब केसरी, जगबाणी के कांफ्रैंस हाल में सम्पन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता सभा के चेयरमैन जनाब हरबंस सिंह अक्स ने की।

 

शमां रोशन करने के बाद जनाब अक्स ने अपने संबोधन में कहा कि केसरी साहित्य संगम श्री विजय चोपड़ा के संरक्षण तथा मार्गदर्शन में लगातार उर्दू, हिंदी तथा पंजाबी साहित्य की खिदमत कर रहा है। मिनी मुशायरे की निजामत करते हुए पंजाबी के शायर परमदास हीर ने बारी-बारी से सभी शायरों तथा कवियों को आमंत्रित किया।  मुशायरे में गजल के दो दौर हुए। पहला दौर तरही गजल का था जबकि दूसरे दौर में गैर-तरही गजल पढ़ी गई। तरही मिसरा था ‘मैं भी रखता हूं जुबां, क्यों चुप रहूं’।

 

 तरही गजल के दौर में सभा के प्रधान वीरेंद्र शर्मा योगी, जनाब हरबंस सिंह अक्स, जनाब सलीम अंसारी, जनाब वीरेंद्र अदब, वंदना मेहता, परम दास हीर तथा मुखविंद्र सिंह संधू ने अपना कलाम पेश किया जबकि गैर-तरही दौर में मनोज फ गवाध्वी, नगीना सिंह ब्लग्गन, के.डी. कुंद्रा, जितेंद्र शर्मा, ब्रह्म दत्त शर्मा, पिं्रसीपल अमनदीप कौर, सुरेंद्र गुलशन तथा राजेंद्र खोसला ने गजल पढ़ी।कार्यक्रम के अंत में परम्परा के अनुसार सभा के चेयरमैन हरबंस सिंह अक्स का जन्मदिन भी मनाया गया। 

 

इस अवसर पर इंजीनियर अशोक शर्मा, जयदेव मल्होत्रा, राधा शर्मा, डा. कृष्ण दुआ, नरेंद्र शर्मा, रमेश चन्द्र शर्मा, देवेंद्र कोहली, अंजु मदान, रमेश ग्रेवाल, जे.बी. भसीन, धारा भसीन, जी.एस. सैनी, कश्मीर चंद आहूजा, राज कुमार कपूर, जगदीश कोहली, सी.पी. बहल, राजेंद्र वशिष्ठ, यश पहलवान, पंकज शर्मा, मदन लाल नाहर, संजीव शर्मा भृगु, राकेश वत्स, वरिंद्र शर्मा बैंक वाले तथा दीप चंद्र भी उपस्थित थे। 
 

swetha