विधायक, डी.सी. व पुलिस कमिश्नर नगर कीर्तन में हुए शामिल

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2020 - 09:14 AM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल नगर कीर्तन में सैंट्रल विधानसभा हलके के विधायक राजिन्द्र बेरी, डिप्टी कमिश्नर वरिन्द्र कुमार शर्मा, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर भी शामिल हुए और उन्होंने पालकी साहिब के दर्शन किए। इस दौरान विधायक बेरी, डिप्टी कमिश्नर व पुलिस कमिश्नर ने लोगों को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव की बधाई देते हुए उनकी शिक्षाओं पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गुरु जी ने अपनी सारी जिंदगी लोगों को प्यार, एक परमात्मा और भाईचारक सांझ का संदेश दिया है। 

उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा वर्ष 1699 में न्याय की प्राप्ति, समानता और मानवता के अधिकारों की प्राप्ति के लिए हर समय किसी भी तरह की कुर्बानी देने के लिए खालसा पंथ की स्थापना की गई थी। उन्होंने लोगों से अपील की कि गुरु जी के प्रकाशोत्सव को धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ जात-पात, रंग-भेद और धार्मिक भेदभाव से ऊपर उठकर मनाया जाए ताकि गुरु जी की शिक्षाओं अनुसार एक आदर्श समाज की स्थापना की जा सके।  

Edited By

Sunita sarangal