इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट ने ट्रांसपोर्ट नगर में भेजे फाइनल नोटिस, विधायक जूनियर हैनरी ने जताया एतराज
punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2019 - 09:31 AM (IST)
जालंधर(चोपड़ा): इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट द्वारा 1994 में काटी गई ट्रांसपोर्ट नगर स्कीम में 15 वर्षों से खाली प्लाटों को नो कंस्ट्रक्शन चार्जिस की वसूली के लिए फाइनल नोटिस भेज दिए हैं। जिक्रयोग्य है कि 90 प्लाट धारकों द्वारा निर्माण कार्य न करवाने पर ट्रस्ट ने अलाटियों पर 20 करोड़ की वसूली बकाया निकाली है। नोटिस जारी होने पर नॉर्थ विधानसभा हलके के विधायक जूनियर अवतार हैनरी ने अपना एतराज जताया है। विधायक हैनरी ने कहा कि स्कीम काटने के 25 वर्षों के बाद तक ट्रांसपोर्ट नगर में मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं करवा सकने में असफल ट्रस्ट आखिर किस मुंह से लोगों से नो कंस्ट्रक्शन चार्जिस की वसूली करना चाहता है। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में डेवलप्मैंट या तो नगर निगम करवा रहा है अथवा विधायक फंड्स से वहां सहूलियतें मुहैया करवाई जा रही हैं।
विधायक हैनरी ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर के निवासी निगम को वाटर, सीवरेज चार्जिस दे रहे हैं। परंतु ट्रस्ट स्कीम काटकर इसे पूरी तरह से भूल गया, जिस कारण कारोबारी वहां शिफ्ट होने से कतराते रहे हैं। ट्रांसपोर्ट नगर में कारोबार करने वाले लोग आज भी अनेकों सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि नोटिस भेजने का सारा मामला उनके ध्यान में है और इस संदर्भ में ट्रासंपोर्टरों ने पिछले दिनों उनसे मुलाकात भी की है। नोटबंदी व जी.एस.टी. के चलते कारोबार पहले ही भारी मंदी के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में उन पर करोड़ों रुपए के बकाए के नोटिस भेजना सरासर गलत है।
विधायक हैनरी ने कहा कि वह ट्रांसपोर्ट नगर के लोगों के साथ डटकर खड़े है और उनके प्लाटों को जब्त नहीं होने दिया जाएगा। वह जल्द ही इस संदर्भ में निकाय मंत्री ब्रह्म महिन्द्रा से मुलाकात करेंगे और उन्हें नो कंस्ट्रक्शन चार्जिस की दर कम से कम करने को कहेंगे। इसके अलावा ट्रस्ट चेयरमैन दलजीत आहलूवालिया से भी कहूंगा कि ट्रस्ट अपने वायदे के मुताबिक ट्रांसपोर्ट नगर में बेसिक सुविधाएं मुहैया करवाए।

