विधायक राजिन्द्र बेरी 19 फरवरी को पी.ए.पी. चौक पर लगाएंगे धरना

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2020 - 01:37 PM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): पी.ए.पी. चौक के बंद रास्ते को लेकर जालंधर सैंट्रल विधानसभा हलके के विधायक राजिन्द्र बेरी ने ऐलान किया है कि वह अपने साथियों व शहरवासियों के साथ 19 फरवरी को पी.ए.पी. चौक पर धरना लगाएंगे। विधायक बेरी ने कहा कि नैशनल हाईवे अथॉरिटी की नालायकियों का खमियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। वाहन चालकों को अमृतसर, पठानकोट को जाने के लिए पहले रामा मंडी चौक तक जाना पड़ता है वहां से यू-टर्न लेकर वापस आने पर ही वह पी.ए.पी. फ्लाईओवर पर चढ़ पाते हैं। पी.ए.पी. चौक से आगे बसी अनेकों कालोनियों में रहने वाले हजारों लोगों को अपने घरों को जाने को भी ऐसा ही करना पड़ रहा है, जिसके चलते पी.ए.पी.-रामा मंडी सड़क पर रोजाना लंबा जाम लगा रहता है।

विधायक बेरी ने कहा कि जाम में फंसने से बचने को लोग गुरु नानकपुरा फाटक की सड़क का वैकल्पिक तौर पर उपयोग करने लगे हैं जिस कारण उक्त सड़क पर भी ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा चुकी है। हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों से इस समस्या का समाधान करने व बंद रास्ते को खोलने के लिए कई बार कहा गया परंतु वह लोगों को राहत देने की बजाय कुम्भकर्णी नींद में सोए हुए हैं। उन्होंने कहा कि हाईवे अथॉरिटी को बंद रास्ते को खोलने को लेकर उन्होंने 15 दिनों का अल्टीमेटम दे रखा था परंतु अभी तक हाईवे अथॉरिटी ने इस संदर्भ में कोई काम शुरू नहीं किया है। अब समय आ गया है कि ऐसे लापरवाह अधिकारियों को सबक सिखाया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News