विधायक सुशील रिंकू ने मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र से दलित मुद्दों पर की चर्चा

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 09:59 AM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): वैस्ट विधानसभा हलके के विधायक सुशील रिंकू ने आज शाहकोट में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के साथ मुलाकात करके दलित मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर जनता में उत्साह देखने को मिल रहा है। 

रिंकू ने दिया 6 करोड़ का फंड

विधायक रिंकू ने कै. अमरेन्द्र को कहा कि दलित बहु-आबादी से सबंधित हलका के अंतर्गत आते बूटा मंडी में कॉलेज के निर्माण के लिए 6 करोड़ का फंड देने सहित लुधियाना में अंबेदकर भवन, श्री गुरु रविदास धर्मस्थल के निर्माण तथा दलितों के 50,000 तक के कर्जों को माफ करके संदेश दिया है कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जोकि दलितों के हितों की रक्षा करने में समर्थ है। विधायक रिंकू ने बताया कि  कै. अमरेन्द्र ने उन्हें आश्वासन दिया है कि सरकार जल्द ही दलित भलाई की स्कीमों को शुरू करेगी। आदमपुर एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास जी महाराज के नाम पर रखने की मांग को भी मुख्यमंत्री ने जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है। 

Vatika